HEADLINES

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2025 पुरस्कारों के लिए नामांकन 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो गए हैं। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से किए जाने चाहिए।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 5 से 18 वर्ष की आयु के उन बच्चों की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक अनूठा सम्मान है जिन्होंने खेल, समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। यह पुरस्कार उन बच्चों को भी प्रदान किया जाता है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में असाधारण साहस का परिचय दिया है।

कोई भी नागरिक, विद्यालय, संस्था या संगठन अपने योग्य उम्मीदवारों को नामांकित कर सकता है। बच्चे स्व-नामांकन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के बारे में मंत्रालय ने बताया कि व्यक्तिगत विवरण और पुरस्कार की श्रेणी भरनी होगी और फिर एक हालिया तस्वीर और सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। उन्हें उपलब्धि और उसके प्रभाव के बारे में एक लेख (500 शब्दों तक) भी प्रस्तुत करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top