Assam

कांग्रेस की बंद कमरे की बैठक में राहुल गांधी ने मुझे जेल भेजने की बात कही : मुख्यमंत्री सरमा

सीएम असम।

गुवाहाटी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी के असम दौरे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने बंद कमरे की बैठक में उन्हें जेल भेजने की बात कही है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में बुधवार को राजधानी गुवाहाटी में राज्य के पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। इस पर मुख्यमंत्री सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की असम में राजनीतिक मामलों की बंद कमरे में आज जो बैठक हुई उसमें राहुल गांधी ने उन्हें (डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को) जेल भेजने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, राहुल गांधी ने बैठक में कहा, लिख लीजिए, हिमंत बिस्व सरमा को निश्चित रूप से जेल भेजेंगे।

मुख्यमंत्री कहा कि राहुल गांधी सिर्फ यही बात कहने असम आए हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वे यह भूल गए कि वे खुद पूरे देश में दर्ज कई आपराधिक मामलों में आरोपित हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल को मेरी शुभकामनाएं। दिन भर असम की मेहमाननवाज़ी का आनंद लें।———

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top