


लखीमपुर खीरी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के मूल्यांकन व भौतिक निरीक्षण के लिए क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार डॉ. सैय्यद जुल्फिकार अहमद के नेतृत्व में एक चार सदस्य टीम ने आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा सहित जनपद की सीएचसी, पीएससी व जिला चिकित्सालय का मूल्यांकन एवं सहयोगात्मक परिवेक्षण किया है। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी की। टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. निश्चय केसरी, स्टेट कंसलटेंट आशीष बाजपेई व आरए हेमंत नेगी शामिल थे।
क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार डॉ. सैय्यद जुल्फिकार अहमद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंध में चलाई जा रही योजना की जमीनी हकीकत जानने व उनमें सुधारात्मक कार्रवाई के लिए टीम द्वारा जनपद का तीन दिवसीय भ्रमण किया गया है, जिसमें टीम पहले दिन नकहा सीएचसी पहुंची, जहां एनसीडी, संक्रामक व संचारी रोग, दस्तक अभियान व चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भ्रमण किया। टीम ने एक गांव में भी भ्रमण किया, संचारी रोग व दस्तक अभियान को भी देखा। दूसरे दिन टीम आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा सीएचसी पहुंची, जहां पर सीएचसी सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व क्षेत्रीय गांवों का भी टीम ने भौतिक परिवेक्षण किया है। तीसरे दिन टीम ने जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल और पीएचसी ओयव सहित ट्रामा सेंटर का परिवेक्षण किया है जो कमियां मिली हैं, उनमें सुधारात्मक कार्रवाई हेतु शासन को अवगत कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
