
लखीमपुर खीरी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लखीमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एलआरपी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान जिले में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर उठे सवालों का जवाब भी दिया। यूरिया की कमी पर पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्री जी ने कहा कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है और किसानों को जल्द ही राहत मिलेगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए रखें और कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें।
प्रेसवार्ता के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कहा कि 15 जुलाई को गोल (गोला) में रैक द्वारा 2669.580 कुंतल यूरिया खाद की आपूर्ति हो चुकी है। यह खाद वितरण की प्रक्रिया में है और जल्द ही सभी बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और कोई भी किसान खाद की कमी से परेशान नहीं होगा। यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि प्रशासन इस पर निगरानी बनाए हुए हैं और यदि कहीं से भी कालाबाज़ारी की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
