CRIME

नोएडा: समलैंगिक डेटिंग एप से ठगी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

गाैतमबुद्धनगर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने बुधवार को समलैंगिक डेटिंग एप ग्राइंडर के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करने वाले चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, नकदी और फर्जी नंबर प्लेट लगे मोटर साइकिल बरामद की गई हैं।

डीसीपी जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि 15 जुलाई को सेक्टर-11 स्थित मदर डेयरी चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार युवकों को रोका गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अरबाज, उस्मान, विशाल और हिमांशु बताया। चारों नोएडा के रहने वाले हैं। पूछताछ में युवक डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाने वाले ठग निकले। आरोपिताें ने बताया कि उनका एक साथी डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाते हैं। दोस्ती का झांसा देकर किसी सुनसान जगह पर बुलाकर बातों में उलझाकर रखते है और फिर एक साथी मौका पाकर पर्स, मोबाइल, कैश एवं अन्य कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो जाते हैं। आरोपितों ने इस तरह से न केवल नोएडा बल्कि एनसीआर क्षेत्र में भी ठगी और लूट की कई अपराध स्वीकार किए हैं। उन्होंने बताया कि नाै जुलाई को नोएडा सेक्टर-34 में एक युवक के पास से दो मोबाइल और 25 हजार रुपये की ठगे थे।

आरोपितों ने यह बताया कि चारों एक पार्क में नशा करने के दौरान मिले थे। जिसके बाद इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का विशाल ने योजना बनायी और गिरोह की तहर काम करने लगे।

डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, उनका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की ऐप्स पर अंजान लोगों के साथ संपर्क करने में सावधानी बरतें।—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस कुमार

Most Popular

To Top