
जींद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन के साथ दिल्ली और गुरुग्राम की दो कंपनियों द्वारा बिजनेस पार्टनर बनाने, हैल्थ केयर खोलने, प्रोफिट देने के नाम पर रुपये निवेश करवाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की धोखाड़ी करने पर मामला दर्ज किया है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन ने बताया कि वह बालाजी अस्पताल की प्रोपराइटर है। गुरुग्राम की टेस्ला पावर इंडिया पीवीटी एलटीडीए निदेशक पूजा शर्मा, सीईओ सुभाष आर्या ने उनके साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी की।
साल 2022 में कंपनी की निदेशक व सीईओ ने जींद में वाटर प्यूरीफायर सिस्टम का मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का लालच दिया। उनकी बातों में आकर उसने 13 दिसंबर 2022 को फर्म के साथ इकरारनामा किया। इसमें उसे पूरे हरियाणा में कंपनी का सामान सप्लाई करने के लिए मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करते हुए डीलरशिप दी। इकरारनामा के तहत उन्हें शुरूआत में 25 लाख रुपये का सामान खरीदना और नए डीलर्स नियुक्त करके उन्हें सामान बेचना था। इकरारनामा की शर्त के मुताबिक अगर कोई भी पार्टी इकरारनामा खत्म करती है तो उसे 90 दिन का नोटिस देना होगा और जो भी माल होगा, उसे कंपनी को वापस लेना होगा। डा. रजनीश जैन का आरोप है कि टेस्ला पॉवर इंडिया पीवीटी एलटीडी ने व्यापार में कोई सहयोग नही किया। जो भी माल उन्होंने बेचा, सभी में शिकायत मिल रही थी। जब उन्होंने कंपनी में संपर्क कर के कहा कि उनके वाटर प्यूरिफायर सिस्टम में फॉल्ट है तो कंपनी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो देने से मना कर दिया।
पुलिस ने कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे मामले में डा. रजनीश जैन ने कहा कि दिल्ली की वजीरपुर डिपो के पास स्वास्थ्य सेवा कंपनी टास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड निदेशक सौरभ मिश्रा, विकासपाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्नपाल उनके पास आए।
आरोपितों ने उनकी फर्म के साथ जींद शहर में स्टोर खोलने और पार्टनर बनाने की बात कही और मोटा मुनाफा देने की बात कही। निवेश करने के कुछ माह बाद आरोपित हेल्थ केयर को ताला लगाकर चले गए। आरोपितों ने उसके साथ 50 लाख की धोखाधड़ी की। आरोपी फ्रंचाइजी के नाम पर 31 लाख 50 हजार रुपये और 5.60 लाख रुपये निवेश करवा कर दुकान बंद कर भाग गए। शहर थाना पुलिस ने तास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, निदेशक सौरभ मिश्रा, विकास पाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्नपाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
