Uttrakhand

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व

पौड़ी में हरेला पर्व में पेड़ लगाते हुए विधायक व अन्य अधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में परंपरागत पर्यावरण पर्व हरेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित जनपद के सभी विकासखण्डों में एक साथ पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक ही दिन में 50 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

इस वर्ष की थीम “एक पेड़ माँ के नाम” रखी गयी थी, जिसके अंतर्गत हर रोपे गए पौधे पर “माँ का नाम” अंकित किया गया। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि हरेला पर्व पर पूरे जनपद के लोगों ने जो एकजुटता और पर्यावरण के प्रति प्रेम दिखाया है, वह सराहनीय है। एक पौधा लगाना भविष्य की सुरक्षा करना है। यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और हमें याद दिलाता है कि प्रकृति के साथ सामंजस्य ही जीवन की सच्ची दिशा है। मैं सभी जनपदवासियों से अपील करता हूँ कि लगाये गये प्रत्येक पौधे की सुरक्षा और देखभाल को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि हरेला पर्व हमारे पर्यावरण और संस्कृति से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण अवसर है। आज पूरे जनपद में जिस उत्साह से सभी विभागों, विद्यालयों, ग्रामीणों और बच्चों ने वृक्षारोपण किया है, वह अनुकरणीय है। पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहे, बल्कि हम सब मिलकर इन पौधों को बचाने और बड़ा करने का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक हरित और समृद्ध वातावरण में सांस ले सकें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पौधे को रोपने के बाद उसकी देखभाल करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हम अपने किसी नवजात शिशु की देखभाल करते हैं।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top