Haryana

पलवल: केएमपी पर 20 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

पलवल में पुलिस द्वारा पकडे गए तस्कर और अवैध शराब।

पलवल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में सीआईए होडल की टीम ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने मिंडकोला गांव के पास नाकाबंदी कर एक कैंटर से 240 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सीआईए होडल प्रभारी जगमिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि एएसआई राकेश कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि मालपुरी गांव का सोयब और मालब गांव का रोबिन एक बंद बॉडी कैंटर में अवैध शराब लेकर मानेसर से गुजरात जा रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला गांव के पास नाकाबंदी की और कैंटर को रोक लिया। जांच के दौरान कैंटर से रॉयल चैलेंज के 97 पेटी पव्वे और 47 पेटी बोतल, आल सीजन की 48 पेटी बोतल, और म्यूजिक मूमेंट के 48 पेटी पव्वे बरामद हुए।

तस्करों ने शराब को 1000 कट्टे प्लास्टिक दानों के बीच छिपाया था। आरोपियों से शराब के लाइसेंस, परमिट या वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने कैंटर और बरामद शराब को कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हथीन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई मुबारक अली की टीम आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top