Uttrakhand

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने माता की अस्थियां गंगा में की विसर्जित

अस्थि विसर्जित करते हुए

हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरकी पैड़ी पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार को अपनी माता स्वर्गीय पानो देवी की अस्थियां विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित कीं। उनके तीर्थ पुरोहित पंडित प्रवीण पचभैया ने अस्थि विसर्जन कर्म करवाया।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की माता का देहांत हो गया था। अस्थि विसर्जन के दौरान नरेश बंसल का बेटा सिद्धार्थ बंसल, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल, सार्थक बंसल, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, उज्जवल पंडित, अमन शर्मा, अनुराग मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top