Jharkhand

रिम्स टू बनेगा एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल : मंत्री

अमृता इंस्टिट्यूट में मंत्री इरफान अंसारी की फोटो

रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रांची में बनने वाला रिम्स टू अस्पताल, अमृता इंस्टिट्यूट की तर्ज पर एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी फरीदाबाद स्थित अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ का दौरा कर झारखंड लौटने के बाद रांची में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से झारखंड की जनता को देश की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह परियोजना न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य संरचना को एक नई दिशा देगी।

उन्होंने कहा कि रिम्स टू के निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही विस्तृत रूपरेखा जारी की जाएगी।

अमृता इंस्टिट्यूट का दौरा करने के दौरान मंत्री के साथ स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और सचिव अरवा राजकमल भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top