Uttrakhand

उपनल कार्मिकों के कल्याण के लिए त्वरित सहायता राशि सुनिश्चित करें: सैनिक कल्याण मंत्री

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उपनल की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते।

देहरादून, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अपने शासकीय आवास पर उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (से.नि.) जेएनएस बिष्ट के साथ बैठक कर उपनल कार्मिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि उपनल के माध्यम से कार्यरत पूर्व सैनिक और उनके परिजनों की भलाई सरकार की प्राथमिकता है और उनके कल्याण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

सैनिक कल्याण मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में विदेशों में रोजगार दिए जाने की पत्रावली को प्राथमिकता पर शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने उपनल कर्मियों की शासन स्तर पर लंबित समस्याओं का समाधान संबंधित विषय पर भी गंभीरता से दिखाते हुए जानकारी ली।

मंत्री ने उपनल के माध्यम से कार्यरत कार्मिक की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में आश्रित को मिलने वाली 50 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि त्वरित रूप से लाभार्थियों को प्रदान किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद कार्मिक के परिवार को दिए जाने वाली 1.50 लाख रुपये की त्वरित सहायता राशि को भी तत्काल उनके परिवार को दी जाए।

उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (से.नि.) जेएनएस बिष्ट ने सैनिक कल्याण मंत्री को बताया कि उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य 16 प्रदेशों में कार्मिकों की भर्ती और तैनाती की जा रही है।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top