RAJASTHAN

भाजपा नेताओं ने केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्रीय जनजाति विकास पर चर्चा की

केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री से मुलाकात के दौरान पुष्पगुच्छ भेंट करते भाजपा नेता।

डूंगरपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता बंशीलाल कटारा एवं भारतीय जनता पार्टी डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जनजाति कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास ऊइके से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने डूंगरपुर जिले के जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, जनजाति परिवारों के युवाओं के लिए रोजगार एवं विद्यार्थियों की स्थिति सहित अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय जनजाति मंत्री दुर्गादास उईके को क्षेत्र में जनजातीय उपयोजनाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई। बंशीलाल कटारा ने विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय तीरंदाजी एकेडमी खोलने की मांग की। साथ ही साईं (स्पोर्ट ऑथोरिटी ओर इंडिया) एकेडमी के लिए पहल करने की मांग रखी। वहीं, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, पीएचसी-सीएचसी की संख्या में वृद्धि और सड़क के संचार-संपर्क पर जोर दिया।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि आपकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाया जाएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top