
-बांध के आसपास सुरक्षा के दिए निर्देश
मुरैना, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही बारिश से पगारा बांध लबालब होने के बाद जिलाधीश अंकित अस्थाना ने मंगलवार को पगारा बांध पहुंचकर निरीक्षण किया एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पगारा बांध में कोई भी नहाए नहीं।
मंगलवार जिलाधीश अंकित अस्थान अचानक पगारा बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर मौजूद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के साथ पगारा बांध के बेस्ट बियर ऑटोमेटिक गेट भी देखें। इनके संचालन की भी जानकारी निरीक्षण के दौरान ली गई। इस अवसर पर जिलाधीश ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि यहां पर जो पर्यटक आते हैं उन्हें सख्त हिदायत दी जाए कि पगारा बांध में कोई भी नहाएगा नहीं। यदि कोई जबरदस्ती करता है तो तत्काल पुलिस को भी सूचना दी जाए। आप लोगों की भी जिम्मेदारी है कि यहां आने वाले पर्यटकों को नहाने से रोका जाए।
गौरतलब है कि पिछले चार.पांच दिनों से जंगली क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से पगारा बांध पूरी तरह से भर चुका है। 654 फीट क्षमता वाले पगारा बांध में वर्तमान में 654ण्80 फीट पानी है। किसी भी क्षण गेट खुल सकता है। फिलहाल बेस्ट बियर से पानी का निकलना जारी है। वहीं डाउनस्ट्रीम गांव के निवासियों को भी 3 से 4 दिन पहले ही जल संसाधन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा अलर्ट कर दिया गया था। पगारा बांध के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप सिंह तोमरए तहसीलदार कल्पना कुशवाहए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राहुल यादवए सहायक यंत्री एमके शाक्य मौजूद रहे।
स्वचालित है बांध के गेट: बताया जाता है कि जब बांध में पानी 654 फीट से अधिक होनेे लगता है तब ऑटोमेटिक गेट पानी के दबाव के साथ-साथ एक-एक कर खुलते जाते हैं और जैस-जैसे पानी का दबाव कम होने लगता है वह अपने आप बंद भी हो जाते हैं।
बागचीनी रपटा भी देखने पहुंचे जिलाधीश: पगारा बांध का निरीक्षण करने के बाद जिलाधीश अंकित अस्थाना ने बागचीनी रपटे का भी निरीक्षण किया। बरसात के चलते रपटा पर भी पानी आ गया था। यहां पर आने के बाद जिलाधीश ने ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि रपटे पर जब पानी चल रहा हो तो उस दौरान इसे पार नहीं करें। उधर जिलाधीश ने अन्य नदी रपटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पानी के बहाव के दौरान पानी से दूर रहने की समझाइश भी ग्रामीणों को दी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
