
राजगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार लगातार विकास की गंगा बहा रही है, इसमें सभी को ईमानदारी के साथ तेजी से काम करना होगा, सरकार जनता के हित में सजग और संकल्पित है। सभी कार्य समयावधि में पूरे किए जाए। विकास कार्यों में लेटलतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी।
यह बात मंगलवार को कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री डाॅ.गौतम टेटवाल ने विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर तहसील कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। उन्होने कहा कि अधिकारी लगातार माॅनटरिंग करें, यदि कोई अपना कार्य ईमानदारी से नही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंत्री टेटवाल ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल योजनाओं का क्रियान्वयन करना नही बल्कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और दीर्घकालिक जनहित को सुनिश्चित करना है।
बैठक में मंत्री डाॅ.गौतम टेटवाल ने कहा कि सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है,जिसके लिए 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सफाई अभियान चलाकर सभी स्थानों को स्वच्छ किया जाए, सभी अधिकारी-कर्मचारी इस सफाई अभियान में सहयोग कर गली-मौहल्लों को स्वच्छ रखने में योगदान दें। निगम अधिकारियों से कहा कि बारिश में जलभराव की समस्या न हो, विधालय और अस्पताल परिसर के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शहर में अधिकांश जगहों पर सीसीटीव्ही.केमरे लगाए जाएंगे, जिसके द्वारा लगातार माॅनिटरिंग की जाएगी। पूरे शहर को स्वच्छ बनाएंगे,खुले में कोई व्यक्ति गंदगी फैलाता हुआ नजर आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता को हर प्रकार से सुख सुविधा मिलें इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। बैठक में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
