Uttar Pradesh

एसआरएन के मां की रसोई में मेजबान बना हिन्दुजा समूह

एस आर एन अस्पताल परिसर में बने मां की रसोई का छाया चित्र
एसआरएन अस्पताल परिसर में संचालित मां की रसोई का छाया चित्र

अशोक हिन्दुजा के जन्मदिन पर एसआरएन के मां की रसोई में लोगों को कराया गया भोजन

प्रयागराज, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू मेडिकल से संबद्ध स्वरूपरानी चिकित्सालय परिसर में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई में मंगलवार को उद्योग जगत के प्रतिष्ठित एवं ख्यातिलब्ध समूह हिन्दुजा ग्रुप (अशोक ले लैंड) की तरफ से सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। यह जानकारी मंत्री नंदी के मीडिया प्रभारी बाला जी केसरवानी ने दी।

उन्होंने बताया कि हिन्दुजा समूह के चेयरमैन अशोक पी हिन्दुजा के जन्मदिन के अवसर पर हिन्दुजा समूह ने मां की रसोई में मरीजों एवं उनके परिवारजनों को भोजन कराकर सेवा कार्य किया । हिन्दुजा समूह की तरफ से मंगलवार को मां की रसोई में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें भोजन कराया गया। अशोक हिन्दुजा के दीर्घायु की कामना के साथ केक काटा गया। जिसे लोगों को खिलाया गया। मंगलवार को मां की रसोई में हिन्दुजा समूह ने मेजबान की भूमिका निभाई।

जीवन में अपने परिश्रम, लगन एवं समर्पण के माध्यम से सम्मान व पहचान अर्जित करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति जब किसी सेवा कार्य को प्रोत्साहित करते हैं, तो उसके गहरे और व्यापक प्रभाव होते हैं।

माँ की रसोई अपनों की चिन्ता में व्यथित व चिन्तित तीमारदारों एवं परिजनों की सेवा का संवेदनशील मानवीय उपक्रम है। हिन्दुजा ग्रुप जैसे अग्रणी औद्योगिक समूह का माँ की रसोई के सेवा कार्यों को रेखांकित करना बेहद उत्साहजनक एवं प्रेरक है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top