Jammu & Kashmir

(अपडेट) डोडा में यात्री वाहन खाई में गिरा, सात लोगों की मौत, 17 घायल

जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक ओवरलोड यात्री वाहन के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और एक नाबालिग लड़की समेत सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना डोडा शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर पोंडा के पास डोडा-भरथ रोड पर हुई जब एक टेंपो ट्रैवलर के चालक ने सुबह करीब 9 बजे एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद अशरफ (35), मंगता वानी (51), अत्ता मोहम्मद (33), तालिब हुसैन (35) और रफीका बेगम (60) को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि पांच वर्षीय उज्मा जान और शकूर दीन (30) ने जम्मू के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में मोहम्मद रफी बशीर, हकीम अब्दुल कासिम, मोहम्मद कासिम गुलाम मोहम्मद, अब्दुल रशीद, मुज़ी उर रहमान, साहिल फ़ारूक़, साइमा बानो, शमीमा बानो, आकिब हुसैन, अब्दुल कयूम, कुलसमा समेत कई अन्य घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने 17 लोगों को अस्पताल पहुंचाया और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। वाहन के खाई में गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँचे और बाद में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कर्मी भी उनके साथ शामिल हो गए।

डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि डोडा जा रहा वाहन क्षमता से अधिक भरा हुआ था और इस मामले का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को नियमानुसार पर्याप्त राहत और घायलों को सर्वाेत्तम संभव उपचार का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top