
हुगली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में एक बार फिर नकली लॉटरी टिकट के कारोबार का खुलासा हुआ है। मंगलवार को हुगली जिले के पांडुआ इलाके से नकली लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित को पांडुआ स्टेशन के पास टोटो स्टैंड से गिरफ्तार कर मंगलवार को 14 दिनों के आवेदन के साथ चुंचुड़ा अदालत में पेश किया।
सूत्रों के अनुसार, पांडुआ के खराजीपाड़ा इलाके के निवासी गौरांग बैरागी ने सोमवार रात पांडुआ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्व मेदिनीपुर के दीघा के गोबरा इलाके के निवासी सिद्धार्थ मंडल से 12 और 13 तारीख को पांडुआ बाजार से दैनिक लॉटरी टिकट खरीदे थे। लेकिन टिकट पर दिए गए नंबरों का स्कैन करने पर उन्हें कोई वैध जानकारी नहीं मिली।
इस पर संदेह जताते हुए उन्होंने नकली लॉटरी टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह आरोपित सिद्धार्थ मंडल को पांडुआ स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह लॉटरी टिकट कहां से खरीदता था, क्या वह दीघा से आकर यहां बेचता था या पांडुआ में ही कहीं किराए पर रहता था। इस रैकेट में उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं।
हुगली ग्रामीण जिले के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि विभिन्न प्रकार की जाली लॉटरी टिकट बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। उसी के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
