हुगली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हुगली जिले के पांडुआ के सिमलागढ़ विटासिन ग्राम पंचायत के गोआरा पश्चिम पाड़ा इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इलाके में जलजमाव की स्थिति को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पांडुआ के बैंचिग्राम के पास जी.टी. रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया।
करीब आधे घंटे तक चला यह अवरोध तब समाप्त हुआ जब पांडुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाकर रास्ता खाली कराया। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीओ प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई।
स्थानीय निवासी अनीसुल शेख ने बताया कि हर साल डीवीसी द्वारा छोड़े गए पानी की वजह से हमारा इलाका डूब जाता है। कई बार पंचायत और प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार पूरी बस्ती पानी में डूब चुकी है। पंचायत से कोई नहीं आया, इसलिए हम मजबूर होकर रास्ता अवरुद्ध किया।
एक अन्य निवासी शेख कासिम ने कहा कि निकासी व्यवस्था बंद होने से पानी निकल नहीं रहा है। डीवीसी का पानी बगल की बालू की खदान में गिर रहा है, जो भरकर वापस मोहल्ले में आ रहा है। प्रशासन को तुरंत इस पर कदम उठाना चाहिए।
सिमलागढ़ विटासिन ग्राम पंचायत की प्रधान उज्ज्वला मुर्मू ने कहा कि गोआरा पश्चिम पाड़ा की यह समस्या वर्षों पुरानी है। पिछले साल पंचायत की ओर से जेसीबी लगाकर सफाई कराई गई थी, लेकिन डीवीसी के कैनाल टूटने से पानी फिर से इलाके में घुस गया है। बड़ी नहर की मरम्मत पंचायत के बस की बात नहीं है। इसके लिए जिला परिषद, विधायक या सांसद फंड से काम होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई है और जल निकासी का काम शुरू किया जा रहा है।
इधर, मंगलवार को प्रदेश सचिवालय नवान्न में राज्य की आपातकालीन स्थिति को लेकर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीवीसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीवीसी राज्य सरकार को बिना सूचना दिए लाखों क्यूसेक पानी छोड़ रही है, जिससे कई इलाके जलप्लावित हो गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
