
जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल ने मंगलवार को निगम क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने हवामहल आमेर जोन में स्थित नाग तलाई नाला, पुरानी चुंगी, नाई की थड़ी, रामगढ़ मोड़ इलाके में बारिश से प्रभावित स्थानों का अवलोकन किया।
निगम आयुक्त ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में नाग तलाई नाले पर कुछ जगहों पर दीवार बनाने और पेचवर्क की आवश्यकता है। ऐसे में निगम की इंजीनियर विंग के साथ चिन्हित स्थानों का दौरा किया और आमजन के राहत देने वाले निर्माण कार्यों का विश्लेषण किया। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जल्द ही इन जगहों पर निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश भी दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने किशनपोल जोन में रामगंज, सुभाष चौक इलाके का दौरा किया और सड़क से बारिश का पानी निकलने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन के ओवर फ्लो रहने की शिकायत पर निगम के अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने चांदपोल श्मशान घाट पर भी विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
