चित्रकूट, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । घूस लेने के मामले में एंटी करप्शन टीम ने रैपुरा थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। साथ ही घूस के रूप में लिए गए 5,000 रुपये भी बरामद किए हैं।
चित्रकूटधाम मण्डल बांदा से आई एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू ने बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के बंसिहा गांव के निवासी शत्रुघ्न सिंह पुत्र उदयवीर सिंह ने शिकायत की थी कि थाने में चोरी के एक आपराधिक मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज था। विवेचना करने वाले उपनिरीक्षक शिवसागर दुबे उसे जेल न भेजने के एवज में पैसे मांग रहे थे। बाद ट्रैक टीम द्वारा बनाई गई योजना के अनुरूप शिकायतकर्ता ने उपनिरीक्षक शिवसागर दुबे को 5,000 रुपये दिए। इस दौरान वहां सादे कपड़ों में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उपनिरीक्षक को पकड़ लिया। हालांकि इसके बाद उपनिरीक्षक ने बहुत सफाई दी, किंतु इसके बाद एंटी करप्शन टीम उसे लेकर कर्वी कोतवाली आ गई। प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के ट्रैक टीम प्रभारी द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
————————————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
