Haryana

शहीदों व आजाद हिन्द फौज सेनानियों के नाम पर हाेंगे तीन महाविद्यालय

चंडीगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार ने शहीदों और आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में प्रदेश के कॉलेजों का नामकरण करने के निर्णय के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन कालेजों के नामकरण को प्रशासनिक मंजूरी दी है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा का नाम आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ठाकुर शम्भू सिंह के नाम पर किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय खरक (भिवानी) का नाम शहीद गजेन्द्र सिंह के नाम पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 7 मार्च, 2018 को गजेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, 134 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ, काकेर जिला (छतीसगढ़) के नातला आरक्षित वन क्षेत्र में मसपुर ग्राम के निकट नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी वीरता के लिए 26 जनवरी, 2021 को वीरता मेडल प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय सांपला (रोहतक) का नाम शहीद राय सिंह के नाम पर रखने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। शहीद राय सिंह ने 20 नवम्बर 2016 को भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर जम्मू (राजौरी) में देश की रक्षा करते अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कदम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top