Delhi

दिल्ली सरकार ‘राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ पर भव्य कार्यक्रम का करेगी आयोजन

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली की समृद्ध हैंडलूम विरासत को पुनर्जीवित करने और ईको-फ्रेंडली फैशन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार 06 अगस्त को ‘राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ मनाने के उद्देश्य से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज इसकी जानकारी दी।

‘वस्त्र कथा’ नामक यह कार्यक्रम दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (डीकेवीआईबी) के तहत आयोजित होगा, जिसमें हेरिटेज, सस्टेनेबिलिटी और युवाओं की रचनात्मकता का संगम होगा। कार्यक्रम में जी.आई. टैग वाले कपड़ों की प्रदर्शनी, वैदिक सभ्यता पर आधारित फैशन रैम्प वॉक और स्टूडेंट डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे।

मंत्री सिरसा ने कहा कि “हम डीकेवीआईबी में लंबे समय से रुके हुए सुधार ला रहे हैं, ताकि यह बोर्ड इस साल के अंत तक आर्थिक रूप से मजबूत बन सके और 2026 तक एक प्रॉफिटेबल संस्था के रूप में उभरे। सरकार पहले ही 50 करोड़ रुपये की राशि कौशल प्रशिक्षण के लिए आवंटित कर चुकी है, और अब हम ‘वस्त्र कथा’ जैसे मंचों के माध्यम से कारीगरों को रोज़गार और पहचान दोनों दे रहे हैं।”

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा — 24 स्टॉल्स की प्रदर्शनी, जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों से दुर्लभ, जी.आई. टैग वाले हैंडलूम साड़ियां और कपड़े प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें असम की मोंगा सिल्क, तेलंगाना की पोचमपल्ली और गडवाल, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, मध्य प्रदेश की चंदेरी और महेश्वरी, केरल की कसावु, गुजरात की पटोला, पश्चिम बंगाल की कांथा और ओडिशा की बुनकाई सिल्क जैसे खास कपड़े शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top