
ग्वालियर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून की सक्रियता के चलते शहर में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह हल्की तो दोपहर में लगभग एक घंटे तेज बारिश हुई। इस दौरान 56.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। एक जून से अब तक शहर में कुल 598.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि 17, 18, 19 जुलाई को ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
मंगलवार को शहर में सुबह लगभग साढ़े दस बजे से बारिश की हल्की बौछारें गिरना शुरू हुईं। यानी रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होती रही। दोपहर लगभग पौने दो से तीन बजे तक शहर में तेज बारिश हुई। इस दौरान सडक़ों और निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। चूंकि आज अधिकांश समय सूरज बादलों में ही छिपा रहा। इस वजह से अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस पर ही थम गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह भी सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय उत्तरी राजस्थान में डिप्रेशन (अवसाद) और उत्तरी झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून द्रोणिका इन दोनोंं मौसम प्रणालियों के केन्द्र से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है जबकि मौसम विभाग ने 17 से 19 जुलाई तक ग्वालियर एवं चंबल संभाग के आठ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
