Madhya Pradesh

सागरः पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य नागरिक राजपूत

सागरः पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य नागरिक राजपूत

मिट्टी के शिवलिंग निर्माण से प्रकृति के साथ जुड़ाव बढ़ता हैः मंत्री राजपूत

सागर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांसद डॉ लता वानखेड़े द्वारा वैदिक वाटिका मकरोनिया में आयोजित तीन दिवसीय पार्थ शिवलिंग निर्माण रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा में मंगलवार को सपरिवार शामिल हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर शिवलिंग निर्माण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रावण माह हिंदू धर्म में एक पवित्र और महत्वपूर्ण महीना है, जो भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में मिट्टी की शिवलिंग निर्माण और पूजा का विशेष महत्व है। मिट्टी के शिवलिंग निर्माण से प्रकृति के साथ जुड़ाव बढ़ता है और पर्यावरण की पूजा का महत्व समझ में आता है।

उन्होंने कहा कि मिट्टी की शिवलिंग निर्माण से पूजा करने से मन और आत्मा की पवित्रता और शुद्धता बढ़ती है। श्रावण माह में मिट्टी की शिवलिंग पूजा से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। मिट्टी की शिवलिंग पूजा से आध्यात्मिक विकास होता है और आत्मा की उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि श्रावण माह में मिट्टी के शिवलिंग निर्माण और पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, पुत्र आकाश सिंह राजपूत ने शिव कथा कर रहे पंडित केसव गिरी महाराज जी को पुष्प हार पहनकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री राजपूत ने सांसद लता वानखेड़े एवं उनके परिवार को आयोजन को लेकर शुभकामनाएं व बधाईयां दी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रहली विधायक पं. गोपाल भार्गव, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, बीना विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व खुरई विधायक पं. अरूणोदय चौबे, सागर पूर्व महापौर अभय दरे, क्षत्रिय समाज संचालक अध्यक्ष हरिराम सिंह, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र पाठक, सुखदेव मिश्रा,पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे, शारदा बाई खटीक जिला पंचायत सदस्य, शैलेष केशरवानी सिद्धार्थ पचौरी, अंकू चौरसिया हजारों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top