
जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस परिसर में 23 से 30 जुलाई तक तीजोत्सव और हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में बीकानेर हाऊस में राजस्थान के प्रसिद्ध हस्तशिल्प कलात्मक उत्पादों एवं प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टॉल्स लगाई जाएगी। मेले का उदघाटन मुख्य सचिव सुधांश पंत करेंगे।
इस तीजोत्सव के दौरान 24 जुलाई को मेहंदी प्रतियोगिता, राजस्थानी लोक गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता एवं राजस्थानी परिधान में रैम्प वॉक प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है।
28 और 29 जुलाई को खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। 28 जुलाई को रस्साकशी ,लेमन-स्पून रेस और 29 जुलाई को पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता एवं खो-खो प्रतियोगिता की जाएगी। खेल प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।
उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है। प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन तय दिनांक पर कराएं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
