Uttar Pradesh

महिला ने खुद को आग के हवाले किया, हालत नाजुक

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगढ़ा गांव में मंगलवार दोपहर एक 28 वर्षीय महिला ने अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली। आग की लपटें जब उठीं तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई। झुलसती हुई महिला की कराह सुन पति सुरेंद्र कुमार दौड़ पड़ा, मगर लपटों के सामने उसकी हिम्मत भी बेबस हो गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया और महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

पीड़िता की पहचान शिवकुमारी (28) के रूप में हुई है, जो सोनगढ़ा गांव की रहने वाली है। कच्चे मकान में दोपहर के समय वह अचानक कमरे में गई और खुद पर डीजल उड़ेलकर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह अकेली थी। चीख सुनकर पति भागा, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

डॉ. अवधेश कुमार, जो उस समय प्राथमिक केंद्र पर तैनात थे, ने बताया कि शिवकुमारी करीब 100 प्रतिशत तक जल चुकी है। हमने प्राथमिक उपचार देकर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

हलिया थाने की पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है। हलिया थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, महिला का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हम घटना के हर पहलू की जांच करेंगे। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजन भी इस पूरे मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। न तो कोई पारिवारिक विवाद सामने आया और न ही कोई सुसाइड नोट। ऐसे में पूरे गांव में तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं।

सोनगढ़ा गांव की गलियां मंगलवार को सन्नाटे में डूबी रहीं। ग्रामीणों के मुताबिक शिवकुमारी एक सीधे-साधे स्वभाव की महिला थी। कोई कभी सोच भी नहीं सकता था कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी। गांव की एक महिला पड़ोसी ने कहा कि हमने तो सिर्फ चीखें सुनीं और फिर देखा कि उसका पति बाल्टी लेकर भाग रहा था। अंदर क्या हुआ, कोई नहीं जानता।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top