
चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कपासन थान क्षेत्र में सोमवार रात को एसिड से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर हड़कंप मच गया। निकट ही स्थित चिकित्सालय से रोगियों को सिटी डिस्पेंसरी कपासन में शिफ्ट किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। टैंकर से एसिड रिसाव के बाद सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की गंभीरता को देखते यातयात को डायवर्ड किया गया है। फिलहाल मौके पर चंदेरिया जिंक स्मेल्टर व दरीबा माइंस से स्पेशल टीम पहुंची तथा राहत के कार्य शुरू किए हैं। सल्फ्यूरिक एसिड को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया जा रहा है।
जानकारी में सामने आया कि उदयपुर-चित्तौड़गढ़ स्टेट हाइवे स्थित कपासन उप जिला अस्पताल के पास सोमवार देर रात को एसिड से भरा टैंकर पलट गया। यह टैंकर दरीबा माइंस से नांदेड महाराष्ट्र जा रहा। टैंकर में सल्फ्यूरिक एसिड-98 भरा था। एसिड का टैंकर पलटने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। देर रात कपासन थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जांच में सामने आया कि कपासन उप जिला चिकित्सालय के पास विकट मोड़ पर बने ब्रेकर पर एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट था। टैंकर और केबिन के बीच लगी पिन टूटने से वाहन डिवाइडर तोड़ कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा और सल्फ्यूरिक एसिड सड़क पर बहने लगा। एसिड रिसाव से सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसिड के खतरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हाईवे का यातायात डायवर्ट कराया। निकट ही स्थित उप जिला चिकित्सालय कपासन में भर्ती मरीजों को तुरंत सिटी डिस्पेंसरी में शिफ्ट किया गया और स्टाफ को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। सूचना मिलते ही विधायक कपासन अर्जुनलाल जीनगर मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सूचना के बाद दरीबा माइंस की सिक्योरिटी टीम ने एसिड के रिएक्शन को कम करने के लिए लाईम स्टोन का छिड़काव शुरू किया। मौके पर उपखंड अधिकारी राजेश सुवलका, तहसीलदार नासिर मिर्जा बैग, सीएमएचओ महेंद्र कुमार शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। फिलहाल टैंकर को सुरक्षित हटाने और एसिड रिसाव रोकने का काम देर तक जारी रहा। कपासन में हुए इस हादसे से बड़ा नुकसान तो टल गया लेकिन घंटों तक हाईवे पर अफरा-तफरी मची रही। एसिड टेंकर पलटने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।चंदेरिया ज़िंक स्मेल्टर व दरीबा माइंस से स्पेशल टीम मौके पर पहुंची है। यह टीमें राहत बचाव के कार्य जारी हैं। सल्फ्यूरिक एसिड दूसरे टैंकरों में शिफ्ट किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
