
मंडी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने सोमवार को मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के स्याठी और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर भी मौजूद रहे।
मंत्री ने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चोलथरा में राष्ट्रीय उच्चमार्ग-3 पर निर्माणाधीन पुल, पाड़छु पुल, सज्याओ पिपलू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य क्षतिग्रस्त इलाकों का भी जायजा लिया। राहत शिविर में रह रहे स्याठी गांव के सभी प्रभावित परिवारों को 21 हजार रुपये प्रति परिवार देने की घोषणा की गई।
डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा राहत को प्राथमिकता दे रही है। सरकार बेघर हुए परिवारों को सात लाख रुपये तक की सहायता तथा छह माह तक प्रतिमाह पांच हजार रुपये किराया देगी। साथ ही मवेशियों और घरेलू सामान के नुकसान का मुआवजा भी दिया जाएगा।
त्रयंबला स्थित माता नैना देवी राहत शिविर में अब तक 61 लोगों को सुरक्षित आश्रय मिला है। प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री, पेयजल, दवाइयां, कंबल आदि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अब तक लगभग 3.26 लाख रुपये की तात्कालिक राहत राशि वितरित की जा चुकी है।
धर्मपुर नागरिक अस्पताल में हुई बैठक में मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की घोषणाएं कीं। इसमें सरकाघाट अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सज्याओ पिपलू सीएचसी में सुरक्षा डंगे के लिए 15 लाख और धर्मपुर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर, सीटी स्कैन, ब्लड स्टोरेज यूनिट, मुर्दाघर और ऑपरेशन थिएटर के लिए 47 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
