Madhya Pradesh

राजगढ़ः भैंसवामाता को चढ़ाई 111 मीटर लंबी चुनरी, सुख-समृद्वि की कामना

चढ़ाई 111 मीटर लंबी चुनरी, सुख-समृद्वि की कामना

राजगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर के ग्राम दराना के सैकड़ों श्रद्वालु मंगलवार को पैदल यात्रा कर मां भैंसवामाता मंदिर पहुंचे, जहां बिजासन माता को 111 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा में गांव के युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए, जो मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे, जिनका रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल महिलांए सिर पर कलश लेकर चल रही थी वहीं युवा ढ़ोल-नगाड़ों पर नृत्य करते हुए मां की वंदना कर रहे थे। श्रद्वालुओं ने मंदिर पहुंचकर देवी मां की विधिवत पूजा-अर्चना की और 111 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की।

मां के भक्तों का कहना है कि चुनरी यात्रा का कार्यक्रम गांव की सुख-समृद्वि सहित विशेष मनोकमानाओं को पूरा करने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकजुटता देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि आगामी समय में इस कार्यक्रम को और विस्तार दिया जाएगा। चुनरी यात्रा में शामिल महिलाएं,युवा और बुजुर्ग लगभग 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बिजासन भैंसवामाता मंदिर पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top