
पलवल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने दीघोट गांव के सीएससी सेंटर से बीती नौ जुलाई को हुई 1.70 लाख रुपये की लूट की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन आरोपियों, जिनमें दो किशोर शामिल हैं, को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड अभी फरार है। सीआईए पलवल की टीम ने साइबर तकनीक और मुखबिर की सूचना के आधार पर 13 जुलाई को देवीलाल पार्क के पास से तीनों को हिरासत में लिया। 15 जुलाई को एक और किशोर को पकड़ा गया।
जिसा पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पलवल और फरीदाबाद में एक दर्जन ब्लाइंड लूट की वारदातें कबूल की हैं, जिनमें कैंप थाना और सदर थाना में दो-दो मामले और फरीदाबाद में एक लूट का मामला शामिल है। आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर और हथियार के बल पर वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। लूटे गए रुपये और सामान को आपस में बांट लिया जाता था।
पुलिस ने कोर्ट से दो दिन का रिमांड हासिल कर लूटे गए रुपये, सामान, हथियार और वाहन बरामद करने की कार्रवाई शुरू की है। साथ ही, गैंग के अन्य सदस्यों और संभावित अघोषित वारदातों की जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।
एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी हाल ही में अपराध की दुनिया में उतरे हैं और उनके खिलाफ पलवल व फरीदाबाद में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य संभावित मामलों की भी जांच कर रही है, जिनमें शिकायत दर्ज नहीं हुई हो।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
