Assam

गुवाहाटी साइबर थाना ने अब तक 2.12 करोड़ किए रिकवर

गुवाहाटी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डिजिटल और साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गुवाहाटी के साइबर थाना को वर्ष 2025 में अब तक कुल 386 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन मामलों में कुल 15 करोड़ रुपये की राशि शिकायतकर्ताओं के खातों से धोखाधड़ी के जरिए निकाली गई।

हाल ही में चांदमारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने एक अनधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया था, जोकि आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। इस पूरे निवेश को वह गंवा बैठा। साइबर थाना ने इस मामले में जीडीई संख्या 07 दिनांक 07.02.2025 के तहत जांच शुरू की और इसमें से 1.30 लाख रुपये की राशि रिकवर कर पीड़ित को लौटा दी गई।

चौंकाने वाली बात यह है कि वर्ष 2025 में अब तक 14.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्टें सामने आई हैं। हालांकि, गुवाहाटी साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 2.12 करोड़ रुपये की राशि रिकवर कर ली है।

साथ ही वर्ष 2024-25 में कुल 37 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 55 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले प्लेटफॉर्म की प्रमाणिकता की जांच जरूर करें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top