Madhya Pradesh

जबलपुर एयरपोर्ट पर अतीक अहमद से मिले जिंदा कारतूस, पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर एयरपोर्ट पर अतीक अहमद से मिले कारतूस पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डुमना एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक यात्री के बैग में जिंदा कारतूस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी रखते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी ने सतर्कता दिखाते हुए यात्री को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बताया जाता है कि शहडोल निवासी अतीक अहमद नाम का युवक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से जबलपुर से बेंगलुरु की यात्रा करने वाला था। रूटीन सिक्योरिटी चेकअप के दौरान जब उसके बैग को एक्स-रे मशीन से गुजारा गया, तो कारतूस जैसी आकृति नजर आई। बैग खुलवा कर जब देखा गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर से अतीक अहमद को डुमना विमानतल पर रोक लिया गया। आनन-फानन में विमान तल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को यात्रियों की कतार से दूर किया और पुलिस को सूचना दी।

खमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि “युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास कारतूस कहां से आया, वह किस उद्देश्य से उसे लेकर जा रहा था और क्या उसके पास वैध हथियार का कोई लाइसेंस है। इसके अलावा कुछ अन्य वस्तुओं की भी जांच की जा रही है, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानी जा रही हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top