श्रीनगर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवयुग सुरंग के अंदर दो वाहनों की टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में चार लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
उन्होंने कहा घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बनिहाल के अब्दुल अजीज वानी के बेटे तारिक अहमद के रूप में हुई है। वह स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी था।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
