Uttar Pradesh

नहर में डूबने से बालिका की मौत

मृत बालिका सीता की फाइल फोटो।

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बेलन नहर में मंगलवार दोपहर दो बजे स्नान के दौरान एक आठ वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा।

चौकी प्रभारी बरौंधा राज करन सिंह ने बताया कि मृत बालिका की पहचान सीता (8) पुत्री राजेश अग्रहरि निवासी बरौंधा के रूप में हुई है। वह मंगलवार काे नहाने गयी थी। नहर में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। साथ में मौजूद अन्य बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चाैकी प्रभारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल कोल मौके पर पहुंचे। तत्काल सिंचाई विभाग को सूचित कर नहर का पानी बंद कराया। पानी का बहाव कम होने पर घंटों तलाश के बाद बालिका का शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर कंगनशाह मजार के पास बरामद किया गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।——————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top