CRIME

तनिष्क लूटकांड में पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी, गहने अब भी लापता

गिरफ्तार अपराधी

पूर्णिया, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

तनिष्क शोरूम लूटकांड (26 जुलाई 2024) के एक फरार अभियुक्त मो शाकिब उर्फ राहुल, पिता अब्दुल रफी, निवासी कोरठबाड़ी, थाना मधुबनी (पूर्णिया) को सहायक खजांची थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संगठित लूट में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन लूटे गए करोड़ों के कीमती आभूषण अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।

लूटकांड के एक साल बाद भी आभूषणों की बरामदगी न होना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इससे यह आशंका और गहराती है कि क्या लूट का असली मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, या फिर इस अपराध के पीछे कोई बड़ा संगठित गिरोह सक्रिय है?

इस पूरे मामले में यह सवाल भी चर्चा में है कि क्या शोरूम को इंश्योरेंस का भुगतान मिल जाने के कारण दबाव कम हो गया है? लेकिन जनमानस का मानना है कि भले ही आर्थिक नुकसान की भरपाई हो जाए, परंतु अपराधियों को सजा दिलाना जरूरी है।

फिलहाल पुलिस अपनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। लेकिन शहरवासियों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस इस संगठित अपराध के सभी सूत्रधारों तक पहुंच पाएगी?

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top