Uttar Pradesh

मसाला गोदाम में काम कर रहे मजदूर का गोदाम में मिला शव

जौनपुर,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में एक मसाला गोदाम में काम कर रहे लेबर का शव मिला। गोदाम मालिक की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात में लगभग 11 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया मसाला गोदाम से गोदाम के मालिक अभय कुमार ने सूचना दी कि उनके गोदाम में काम कर रहे लेबर बालकेश्वर पंडित का शव गोदाम में ही पड़ा मिला। जिस पर पुलिस चौकी चौकियां धाम की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने मृत अवस्था में पड़े बालकेश्वर पंडित के शव को कब्जे में ले लिया। गोदाम के मालिक अभय कुमार ने बताया कि मृतक बालकेश्वर पंडित झारखंड के पीतरे बगरु थाना क्षेत्र के बगर्दी टोला गांव का था। जो विगत कई महीनों से गोदाम में मसाला बनाने का काम करता था। रात में गोदाम में ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में मंगलवार को जानकारी लेने पर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति मसाला बनाने का काम करता था। गोदाम के मालिक द्वारा बताया गया है कि उसकी तबियत इधर खराब चल रही थी। फिर भी पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा, फिर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top