Uttrakhand

हरेला पर्व के तहत नैनीताल में एक माह चलेगा पौधरोपण अभियान

नैनीताल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पारंपरिक पर्यावरण पर्व हरेला के अवसर पर नैनीताल सहित पूरे जनपद के बुधवार 16 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक एक माह के लिये जन सहभागिता से व्यापक पौधरोपण किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि इस वर्ष यह त्योहार ‘हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ-एक पेड़ मां के नाम’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान जनपद में सार्वजनिक स्थलों, नदी-गधेरों, झीलों, विद्यालयों, महाविद्यालय परिसरों, पार्कों व आवासीय क्षेत्रों में इसमें विद्यालयों के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों, संस्थाओं तथा विभागीय कर्मचारियों की भागीदारी से पौधरोपण किया जाएगा। 50 प्रतिशत फलदार पौधे प्रथम तीन दिवसों में ही रोपे जाएंगे, जिनका संरक्षण स्थानीय ग्रामीणों, वन पंचायतों, महिला व युवा मंगल दलों के माध्यम से किया जाएगा।

इस अभियान के लिये शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर एक समिति गठित की गई है, जिसमें वन, छावनी, निकाय, कृषि, उद्यान, जलागम, ग्रामीण विकास आदि विभागों के अधिकारी शामिल हैं। पौधों की व्यवस्था मुख्यतः वन, कृषि, उद्यान व ग्राम्य विकास विभागों से कराई जाएगी। जनपद स्तरीय मुख्य आयोजन नगर वन हीरानगर हल्द्वानी में 16 जुलाई को प्रस्तावित है, जिसके नोडल अधिकारी केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी के प्रभागीय वनाधिकारी होंगे। इसी दिन हनुमानगढ़ी नैनीताल, नगर वन रामनगर, सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं, विकास भवन भीमताल, मंडी तिराहा हल्द्वानी, ग्राम पंचायत पाटकोट, गिनती, बसानी, सलड़ी रातीघाट, कोल, झड़गांव मल्ला सहित अनेक स्थलों पर भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top