Bihar

विधायक ने लिया निशुल्क जनसेवा शिविर का जायजा

जायजा लेते विधायक

भागलपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को भागलपुर विधान सभा के वार्ड 08 गड़कछारी में अहसान व्यायामशाला के पास, उत्तर टोला मस्जिद के पास, मदरसा मकसूस में तथा वार्ड 05 जामा मस्जिद के पास नाथनगर में निःशुल्क जन सेवा शिविर का जायजा लिया।

वोटर आईडी सत्यापन से लेकर, शिविर में माई बहिन मान योजना पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, वृद्धापेंशन आवेदन समेत कई कार्य हो रहे है। इस मौके पर वार्ड पार्षद-8 जाबिर अंसारी अंसारी, इकबाल, तनवीर, साहिद, वसीम, गुलफराज, डॉक्टर रिज़वान, वार्ड पार्षद-5 सैफुल्लाह अंसारी, जुम्मन अंसारी, फिरोज़, आफताब, अफ़ज़ल के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे और बढ़ चढ़ कर लोगों की मदद कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top