

लखीमपुर खीरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, यूपीएस रंगीला नगर और पीएस रंगीला नगर का औचक निरीक्षण किया। उन्हाेंने पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दाैरान डीपीओ भारत प्रसाद, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह संबंधित बीडीओ मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में निरीक्षण के दौरान कक्षा एक की छात्रा महक ने ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को स्पष्ट रूप से पढ़कर सुनाया। डीएम ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंक्ति से बच्चों को पढ़ाया जाए, ताकि सभी की रीडिंग स्किल में सुधार हो।
पुस्तकें न मिलने पर डीएम नाराज़
यूपीएस रंगीला नगर में कक्षा छह के छात्र आदेश के पास पाठ्य पुस्तकें नहीं मिलीं। जबकि विद्यालय में पुस्तकों की उपलब्धता थी। इस पर डीएम ने पुस्तक वितरण में लापरवाही को गंभीरता से लिया और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
वहीं पीएस रंगीला नगर में निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन की छात्रा सीमा ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को अन्य बच्चों को पढ़ाती मिली। डीएम ने छात्रा की प्रशंसा करते हुए उसकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। इसके बाद डीएम ने सभी बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों की रीडिंग करवाई। डीएम ने मिड डे मील की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था का भी परीक्षण किया। भोजन की साफ-सफाई और पोषण स्तर को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
