
अररिया, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर जिले के तीनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों राजकीय आईटीआई अररिया,महिला आईटीआई एवं राजकीय आईटीआई फारबिसगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को रैली निकाली गई।
यह रैली आईटीआई कैंपस से शुरू होकर कॉलेज चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः कॉलेज परिसर आकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली का नेतृत्व प्राचार्य राजीव कुमार के मार्गदर्शन में हुआ।रैली का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना था।
इस अवसर पर संस्थानों के मुख्य अनुदेशक सहित अन्य प्रशिक्षकों एवं कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।मौके पर विकास रंजन, मनोज कुमार,चंद्रशेखर गुप्ता,संजय राम, इंद्रजीत,दिनेश राम,जगनाथ,अनुप, लालो चौधरी,अभिषेक,चंदन,राजेश, अल्ताफ,हर्षा,प्रतिभा,पूजा,सुमन, सुजीत,निखिल,सुनील,धर्म विजय, आशीष,बालमुकुंद,रोशन,पूनम,पिंटू, विमलेश,अफरोज,हरे कृष्णा,सीमा, बिपिन,किशोर आदि रैली में साथ थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
