पूर्व बर्दवान, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के भातार इलाके में एक पेट्रोल पंप पर कथित तौर पर पेट्रोल में पानी मिलाए जाने के आरोप को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। घटना से इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलने पर भातार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।
यह पेट्रोल पंप भातार के बेलेंडा गांव के मोड़ के पास, बर्दवान-काटवा राज्य सड़क के किनारे स्थित है। मंगलवार सुबह कुछ बाइक सवारों ने इस पंप से पेट्रोल भरवाया था। आरोप है कि पेट्रोल भरवाने के थोड़ी ही देर बाद उनकी बाइकों का इंजन बंद हो गया। जब वे अपने वाहन मैकेनिक के पास ले गए तो जांच में पता चला कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ था, जिस कारण इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद नाराज़ स्थानीय लोग एकजुट होकर पेट्रोल पंप पहुंच गए और पंप प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी इस पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल दिए जाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
स्थिति को देखते हुए पंप प्रबंधन ने फिलहाल पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। भातार थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पेट्रोल के नमूने लिए जाने की बात कही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
