
चंपावत, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एनएचपीसी, बनबसा के प्रशासनिक भवन में सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि उपलब्ध संसाधनों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराना सभी संबंधित विभागों की साझा ज़िम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखने,अधिकारिक-अनधिकृत सभी बॉर्डर रूट्स को चिन्हित कर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने और होटलों, धर्मशालाओं व सार्वजनिक ठहराव स्थलों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वन क्षेत्रों में बढ़ती संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए रात्रि गश्त सघन करने तथा वन विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बनाकर संयुक्त पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने चम्पावत पुलिस द्वारा हाल में की गई ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की और चुनावी अवधि में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी बनाए रखने, साथ ही बॉर्डर क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया।
उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को इलेक्शन डेडिकेटेड क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्युआरटी) गठित करने को कहा ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बैठक में स्पष्ट किया कि बॉर्डर को सील करने की बजाय चेकिंग को और अधिक मजबूत किया जाएगा। साथ ही नावों और बोट्स से हो सकने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से एक समर्पित निरीक्षण शाखा बनाई जाएगी, जो सुरक्षा प्रबंधन पर सतत निगरानी रखेगी।
बैठक में आईटीबीपी, एसएसबी, सीआइएसएफ, आर्मी, आइबी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए और जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समावेशी बनाने हेतु समर्पित भाव से कार्य करने की अपेक्षा जताई।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
