RAJASTHAN

रेल सेवाएं बाधित : बारिश से दूसरे दिन भी रेल संचालन आंशिक प्रभावित

jodhpur

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारी वर्षा के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलखंड के बीच जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को साबरमती से रद्द रही।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि लिंक रैक की देरी के कारण ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को साबरमती से जोधपुर स्टेशनों के बीच रद्द रही। हालांकि भारी बरसात से जल भराव और पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण अवरुद्ध हुए पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेल मार्ग दुरुस्त करवा लिया गया है। इसके साथ ही इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मंडल के लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को तेज बरसात से पटरियों पर अत्यधिक जल भराव और उसके तेज बहाव से पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया था। जिसके कारण रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द किया गया तथा अनेक ट्रेनों को अजमेर-फुलेरा और समदड़ी-भीलड़ी के परिवर्तित मार्गों से संचालित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर अजमेर-फुलेरा व समदड़ी-भीलड़ी के रास्ते संचालित किया गया। बारिश का दौर थमने के बाद सोमवार दोपहर 12.40 बजे से मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया। करीब 8 घंटे 25 मिनट की अथक मेहनत के बाद रात 9.05 बजे मानसून रिजर्व ट्रेन से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सुरक्षित ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहने पर पैसेंजर ट्रेनों के लिए 20 किमी प्रति घंटा की स्पीड से संचालन की अनुमति दी गई। डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि अब पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलमार्ग पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया है और सभी ट्रेनों का संचालन पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top