
मथुरा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मगोर्रा क्षेत्र अंतर्गत सौंख रोड स्थित ऊंचागांव के समीप बीती रात बाइक सवार महिला-पुरुष काे टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना मगोरा पुलिस आरोपित वाहन चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना मगोर्रा के गांव नैनू कला निवासी परमसुख का बेटा भोला और मध्य प्रदेश के निवासी रमेश की पत्नी सुनीता दोनों मथुरा शहर में मजदूरी करने के लिए जाते थे। सोमवार की देर रात करीब 10 बजे भोला व सुनीता मजदूरी का कार्य करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी सौंख रोड़ स्थित ऊंचागांव के समीप किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में बाइक सवार भोला (28) व सुनीता (35) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और हादसे की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकाें के बारे में जानकारी की और उनकी पहचान हो रही पर परिजनों को सूचना दी गई । घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों एक ही बाइक पर बैठकर मथुरा शहर में मजदूरी करने के लिए गए थे और मजदूरी कर वापस रात्रि में लौट रहे थे तभी यह घटना घटित हुई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
