CRIME

फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

मृतका की फोटो

अमेठी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोरांव गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की लाश घर के अंदर बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतारकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरांव गांव निवासी आदित्य कुमार चौरसिया का विवाह छह माह पूर्व अंजली चौरसिया (22) के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन मंगलवार को पूर्वान्ह न जाने क्या हुआ कि घर के अंदर बने कमरे नवविवाहिता अंजली

का शव उसके बेडरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला। शव फंदे से लटकता देख घर वालों के होश उड़ गए। इस सूचना पर मुंशीगंज कोतवाली पुलिस माैके पर पहुंची और शव काे कब्जे में लिया।

कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मृत महिला के शव काे पोस्टमार्टम भेज दिया है। घटना के विषय में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मायके वालों को भी सूचित कर दिया गया है। घटना के संबंध में जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top