Haryana

हिसार : एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में लगाए पौधे

किरतान में पौधरोपण करते क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य व अन्य।

हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत किरतान में पौधरोपण किया गया। मेरा युवा भारत हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने मंगलवार काे बताया कि श्रावण मास में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें। इस महीने बारिश भी अधिक होती है और पौधों की बढ़वार भी ज्यादा होती है। ऐसे में पौधे अधिक से अधिक लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखने में पौधों का अहम योगदान है। आज जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या हो रही है, ऐसे में इसे सही करने का विकल्प पौधरोपण ही हैं। हर व्यक्ति अपने जीवन में पौधरोपण को महत्व दे। उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम शुरू करने का उद्देश्य प्रकृति के करीब रहना है। इस कार्यक्रम से जुड़कर प्रकृति को अपनाएं और पौधरोपण करें। कार्यक्रम में प्रोमिल आर्य, अनीता आर्य, पूजा आर्या, मोहित, प्रदीप कुमार, विशंबर, राजेश आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top