
हिंदू कॉलेज दिल्ली के साथ मिलकर किया आयोजन, आम के 1000 पौधों का किया वितरणहिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव भिवानी रोहिल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कालेज के आईक्यूएसी सेल द्वारा हिंदू कालेज के सयुंक्त तत्वावधान में ‘आम उगाओ, आमदनी बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ’ योजना के अंतर्गत आम्रपाली आम पौध वितरण उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने सभी लोगों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में हिसार के मेयर प्रवीण पोपली मुख्य अतिथि रहे। मेयर प्रवीण पोपली ने मंगलवार काे छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन में बहुत उपयोगी भूमिका निभाते हैं। वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों का अहम योगदान है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. केसी गुलाटी एवं हरि प्रकाश मंगला उपस्थित हुए। इस समारोह में आसपास के गांवों से लगभग 300 किसानों को 1000 आम्रपाली आम के पौधे वितरित किए गए। महाविद्यालय चेयरमैन भारत भूषण प्रधान ने कहा कि दिल्ली के हिंदू कॉलेज के साथ मिलकर उन्होंने पर्यावरण में हरियाली और कृषक के जीवन में खुशहाली लाने के उद्देश्य से आम उत्पादन की दिशा की तरफ कदम बढ़ाया है। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ. नीलम प्रभा ने कहा कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक हैं। इनके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाना चाहिए।कार्यक्रम में महाविद्यालय की गुरुजम्भेश्वर युनिवर्सिटी में बी कॉम फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कोमल व उसके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल प्रबंधक, सोनीपत से शरीर वेदप्रकाश गुप्ता, श्रीरामकरण और देवेन्द्र, डॉ. अजीज प्रधान, प्राचार्या डॉ. सरिता शर्मा, सुषमा गोयल और फतेहाबाद से शांति बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
