CRIME

रील में अश्लीलता परोसने वाली दाे बहनाें समेत चार गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते एसपी और पकड़ी गई युवतियां।

संभल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियाे बनाकर उससे पैसे कमाने वाली दो बहनों समेत चार लोगों को पुलिस ने ​मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ सोमवार को पुलिस में शिकायत की गई थी। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेसवार्ता कर बताया कि असमौली थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की मदद से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कंटेंट अपलोड कर अश्लीलता फैलाने और पैसे कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह में शामिल दो बहनें महक, परी और एक युवक समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपित अश्लील वीडियो पोस्ट कर हर माह 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे थे।

एसपी ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थीं। साइबर सेल और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से कई मोबाइल फोन, रिंग लाइट, ट्राइपॉड और वीडियो बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। आराेपिताें ने स्वीकारा कि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर ये लोग दर्शकों से गिफ्ट, फॉलोवर और व्यूज़ के जरिए पैसे कमा रहे थे।

एसपी ने साफ तौर पर कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अश्लीलता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह न सिर्फ समाज को गुमराह करता है, बल्कि युवा वर्ग पर भी गलत असर डालता है। ऐसे अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रेस किया जा रहा है।

—————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top