Uttrakhand

विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिषद के सदस्य नामित हुए प्रो. बत्रा

प्रोफे. बत्रा को सम्मानित करते श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी ने आगामी तीन वर्षों के लिए शैक्षणिक परिषद में सदस्य के रूप में नामांकित किया है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रोफेसर बत्रा को आज चरण पादुका में माला एवं चुन्नी पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह पूरे हरिद्वार जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहाकि प्रोफेसर बत्रा के शैक्षणिक, अकादमिक गतिविधियों एवं उक्त क्षेत्र में किए गए योगदान के कारण ही पूर्व में भी उत्तराखंड शासन ने उन्हें उच्चतर शिक्षा परिषद का सदस्य नामित किया था। अब विश्वविद्यालय ने उन्हें शैक्षणिक परिषद में सदस्य बनाए जाने से एक बार फिर महाविद्यालय और पूरे हरिद्वार जनपद को गर्व की अनुभूति हो रही है।

इस अवसर पर प्रोफेसर बत्रा ने कहा कि यह न केवल मेरा अपितु मेरे साथ हर अवसर पर कंधे से कंधा मिलाते हुए खड़े महाविद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी का सम्मान हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने समस्त साथी प्राध्यापक गणों, शिक्षणेत्तर कर्मचारी गणों को भी दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के कर्मचारियों की योगदान के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल, डॉ मनोज कुमार सोही डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ रिंकल गोयल, डॉक्टर रिचा मनोचा, डॉ मोना शर्मा, डॉ लता शर्मा, वैभव बत्रा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, संजीत कुमार, हेमंत, मोनू आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top