
पलवल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल पुलिस ने एसपी वरुण सिंगला के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लाइंड लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है, जिसे आज बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।
एसपी वरुण सिंगला ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 9 जुलाई को दिघोट गांव के कॉमन सर्विस सेंटर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर संचालक देवेंद्र से 1.70 लाख रुपये लूटे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए पलवल प्रभारी उप निरीक्षक दीपक व उनकी टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सीआईए ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर 13 जुलाई को तीन आरोपियों को देवीलाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद 15 जुलाई को एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पलवल और फरीदाबाद में एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया, जिनमें से पांच मामलों (पलवल के थाना कैंप और सदर में दो-दो, फरीदाबाद में एक) की पुष्टि हो चुकी है। अन्य घटनाओं की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य मुँह पर ढाटा बांधकर और हथियारों के बल पर लूट को अंजाम देते थे। लूट का माल आपस में बांट लिया जाता था। आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि वारदात में प्रयुक्त हथियार, वाहन और लूट का माल बरामद किया जा सके। एसपी सिंगला ने कहा कि मास्टरमाइंड को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गिरोह के सभी अपराधों का खुलासा किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। उन्होंने सीआईए टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
